नकोदर में लगाए गए प्लेसमेंट कैंप में 23 युवाओं का रोज़गार के लिए चुनाव

जालंधर, (द स्टैलर न्यूज़)। ज़िला प्रशासन ने बुद्धवार को ब्लाक विकास और पंचायत दफ़्तर नकोदर में प्लेसमेंट कैंप लगाया , जिसमें 23 युवाओं का रोज़गार के लिए चुनाव किया गया।प्लेसमेंट कैंप में 36 युवाओं ने भाग लिया। एस.आई.एस. सक्योरिटी के प्रतिनिधियों की तरफ से उम्मीदवारों की इंटरव्यू की गई और 23 युवाओं का मौके पर चुनाव किया गया।

Advertisements

इस सम्बन्धित जानकारी देते डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे प्लेसमेंट कैंप और लगाए जाएंगे, जिस दौरान भाग लेने वाले युवाओं को रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि नौकरियों के लिए युवाओं का चुनाव निष्पक्ष और पारर्दशी प्रणाली के द्वारा केवल मेरिट के आधार पर की गई है। उन्होंने बताया कि 9जून को एस.आई.एस. स्क्योरिटी की तरफ से ऐसा ही एक कैंप बी.डी.पी.ओ दफ़्तर आदमपुर में लगाया जा रहा है। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए युवा 90569 -20100 पर संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here