सरकारी कालेज: भंगड़ा टीमों के नाम रहा यूथ फेस्टिवल का आखिरी दिन

last-day-youth-festival-hold-govt-college-hoshiarpur-punjab.jpg

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़): राजकीय महाविद्यालय होशियारपुर में प्रिंसीपल डा. परमजीत सिंह की अध्यक्षता में वाइस प्रिंसीपल प्रो. सतनाम सिंह जब्बल, डा. जसपाल सिंह, प्रो. अविनाश कौर, प्रो. नवदीप कौर, स्टाफ और विद्यार्थियों के सहयोग से करवाए जा रहे पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ जोन-बी के क्षेत्रीय युवक और विरासती मेले का आज चौथे दिन सफलता पूर्वक समापन हो गया। इस मेले में भंगड़े, माईम, स्किट, मिमिकरी के मुकाबले सुबह के समय और लाईट म्यूजिक वोकोल अर्थात फोक सॉग, लाईट म्यूजिक वोकल अर्थात गीत और गजल तथा ग्रुप डांस अर्थात जनरल के मुकाबले शाम के समय करवाए गए।

Advertisements

last-day-youth-festival-hold-govt-college-hoshiarpur-punjab.jpg

समागम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. इंद्रपाल सिंह सिद्धु सैनेटर पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, मिसिज सुंदर शाम अरोड़ा, नरेंद्र कुमार एस.एच.ओ. माडल टाऊन होशियारपुर तथा शाम के समय में डा. प्रितपाल सिंह उपस्थित हुए। आज के समागम का आरंभ पंजाब विश्वद्यिालय के ऐंथम गाने से हुआ। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्रिंसीपल डा. परमजीत सिंह ने आए हुए मुख्यातिथि व बाकी आए हुए सभी मेहमानों से पौधे भी लगाए गए।

माइम, स्किट, मिमिक्री, फॉक सॉंग, गीत/गज़ल और ग्रुप डांस ने भी दर्शकों को किया निहाल

last-day-youth-festival-hold-govt-college-hoshiarpur-punjab.jpg

आए हुए मेहमानों को यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भंगड़े की टीम में पहला स्थान जे.सी.डी.ए.वी. कालेज दसूहा ने, दूसरा स्थान एस.पी.एन. कालेज मुकेरियां ने और तीसरा स्थान सरकारी कॉलेज होशियारपुर ने प्राप्त किया। माईम की टीम में पहला स्थान एस.पी.एन. कालेज मुकेरियां ने, दूसरा स्थान सरकारी कॉलेज होशियारपुर और तीसरा स्थान जे.सी.डी.ए.वी. कालेज दसूहा ने प्राप्त किया। विजय टीमों को आए हुए मेहमानों ने ईनाम दिए।

last-day-youth-festival-hold-govt-college-hoshiarpur-punjab.jpg

सरकारी कालेज होशियारपुर में 9 वर्ष बाद करवाए युवा मेले में चारों दिन चौदह कालेज के प्रिँसीपल, स्टाफ, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में मेहमान उपस्थित हुए। यह युवा मेला अपना अमिट प्रभाव सबके दिलों पर छोड़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here