25 जून को दसूहा में होगी पावरकॉम के सब-अर्बन डिवीजन कर्मियों की कन्वेंशन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्टेट पावरकॉम के सब-अर्बन डिवीजन होशियारपुर की माहवार कन्वेंशन रतन लाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पैंशनों ने अपनी अधूरी मांगों को पूरा करने संबंधी अपने-अपने विचार रखे। जैसे पिछली सरकार 18 जून 2021 को 2.59 गुणा के साथ पैंशन देने का वायदा किया था, लेकिन लागू नहीं किया था। लागू किया जाए। कैशलैस मैडिकल स्कीम द्वारा चालू किए जाए। मैडिकल भत्ता 2 हजार रुपए प्रति महीना किया जाए। छठे पे कमीशन का बकाया जनवरी 2016 से 30 जून 2021 तक इक्ट्ठा दिया जाए। 80 वर्ष की आयु हो जाए व 100 प्रतिशत पैंशन का लाभ दिया जाए। बिजली यूनिटों में रैगूलर कर्मियों जैसे छूट दी जाए।

Advertisements

3 प्रतिशत डीए की किश्त दी जाए। समूह पैंशनरों ने उपरोक्त मांगों को पूरा करने की पुरजोर अपील की। इस लिए सर्कल होशियारपुर द्वारा 25 जून को दसूहा बाबा बर्फानी हाल में कन्वेंशन रखी गई है। इस अवसर पर परमिंदर सिंह, निर्मल पटियाल, के.के. गुप्ता, सर्कल कैशियर तरलोचन सिंह, सुरिंदर भारद्वाज, गुरमेल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here