मूंगी की खरीद के लिए लगाई तीनों तुगलकी शर्त तुरंत वापस लें सरकार: बीबा राजविंदर कौर राजू

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा राज्य में किसानों से मूंगी की खरीद के लिए लगाई गई तुगलकी शर्तों की कड़ी निंदा करते हुए महिला किसान यूनियन की अध्यक्ष बीबा राजविंदर कौर राजू ने मांग की है कि किसानों के हितों को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान इन बेतुकी शर्तों को तत्काल वापस लें और मंडियों में मूंगी की खरीद सुचारू रूप से सुनिश्चित बनाई जाए। यहां पत्रकारों से बातचीत दौरान महिला किसान यूनियन की प्रधान बीबा राजविंदर कौर राजू ने कहा कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री यह किसान विरोधी फैसले एसी कार्यालयों में बैठे गैर-काशतकार वरिष्ठ अधिकारियों की सलाह पर ले रहे है। इसलिये सरकार द्वारा मूंगी की खरीद के लिए गिरदावरी की प्रति को स्वामित्व के रूप में दिखाना, प्रति एकड़ केवल 5 क्विंटल मूंगी की खरीद करना और केवल सहकारी दुकान पर ही फसल की खरीद करने का एक मनमाना निर्णय है जिसे पंजाब के किसानों द्वारा बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Advertisements

महिला किसान नेता ने कहा कि जहां सरकार का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मूंगी की खरीद का फैसला एक अच्छा कदम था लेकिन किसान संगठनों की सलाह के बिना ऐसा खेतीहर विरोधी फैसला किसानों की मूंगी की सुचारू खरीद के लिए नहीं लेकिन फसल की खरीद प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने बाला निर्णय है।बीबा राजू ने मांग की है कि पंजाब सरकार को इन अनावश्यक शर्तों को तुरंत वापस लेना चाहिए और मूंगी की खुली खरीद शुरू करनी चाहिए ताकि अन्य खरीफ फसलों की बुवाई में लगे किसानों का बिना समय बर्बाद किए उन्हें और परेशानियों से बचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here