माता चिंतपुर्णी मार्ग को पहल के आधार पर ठीक करवाये प्रशासन: अशवनी गैंद  

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच वैल्फेयर सोसायटी द्वारा बंजरबाग भरवाई रोड सड़क की खस्ता हालत को देखते हुए एक मांग पत्र कार्यकारी इंजीनियर केन्द्रीय कार्य मण्डल के नाम दिया  गया जिसमें नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद के साथ पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, राजेश शर्मा, नीरज गैंद, रकेश कुमार वशिष्ट की उपस्थिति में सभी ने बताया कि अगले महीने  29.07.2022 से श्रावण मास के नवरात्रे मेले चिंतपुर्णी जी के शुरु होने वाले हैं और सड़क की  हालत इनती दयनीय है कि वहां पर पैदल चलना मुश्किल है, क्योंकि मेले के दिनों में पूरे भारत वर्ष से श्रद्धालु इस सड़क से गुजर कर जाते हैं एवम इस सड़क पर लंगर आदि लगाने का प्रबन्ध भी किया जाता है।

Advertisements

सड़क की खस्ता हालत की तरफ जिला प्रशासन का ध्यान आज तक नहीं गया, जिला प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सोया पड़ा है। सभी सदस्यों ने एक मत से कहा कि अगर इस रोड का निर्माण कार्य 1 जुलाई तक शुरु ना किया गया तो शहर की सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को लेकर सड़क पर उतरने के लिए मज़बूर होना पड़ेगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी। श्री गैंद ने कहा कि माता चिंतपुर्णी जी के साथ सभी शहरवासियों की आस्था जुड़ी हुई है और समस्त उतर भारत को इस मेले की महत्ता के बारे में पता है। इस मौके पर मधुसूदन तिवारी, अजय जोशी, दविन्द्र गुप्ता, अमन सेठी, कपिल अग्रवाल, मुकेश कंवर, विनीत डडवाल, सुमित कुमार, लक्की चोपड़ा, मनदीप खुल्लर आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here