मकान या दुकान किराए पर देने के समय किराएदारों की वैरीफिकेशन यकीनी बनाई जाए: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(शहरी विकास) श्री संदीप कुमार ने कहा कि घरों व दुकानों के मालिकों की ओर से यह यकीनी बनाया जाए कि दुकान या मकान किराए पर देने के दौरान किराएदार की वैरीफिकेशन जरुर की जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंधी किसी भी तरह की लापरवाही न अपनाई जाए व एक जिम्मेदार नागरिक की तरह किराएदार के बारे में पूर्ण जानकारी जरुर अपने पास रखी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नियमों के अनुसार किराएदार की पूर्ण जानकारी संबंधित थाने को भी दी जाए।

Advertisements


वर्णनीय है कि आज अलग -अलग धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों की ओर से अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें खतरा जाहिर किया गया कि किराएदारों की आड़ में कुछ संदिग्ध अजनबी व्यक्ति घूम रहे हैं, जिस कारण होशियारपुर का माहौल खराब हो सकता है। श्री संदीप कुमार की ओर से इस मांग पत्र पर तुरंत एक्शन लेते हुए अपने मकान व दुकान किराए पर देने वाले मालिकों को किराएदारों की वैरीफिकेशन करवाने के निर्देश दिए गए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here