जुगाड़ वाहनों से परेशानी होने की सूरत में होगी कार्रवाई: एसएचओ बलजिंदर सिंह

हरियाना(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। सडक़ों पर अंधाधुंध चलते जुगाड़ वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो न केवल सरकार को नुकसान हो रहा है, बल्कि सडक़ों पर चलने वाले अन्य वाहनों को भी परेशानी हो रही है। हरियाना के एसएचओ बलजिंदर सिंह ने चेतावनी देकर तत्काल कार्रवाई की। भरी हुई जुगरू मोटरसाइकिल के मालिक को, जिसके पीछे काफी ऊंची रेहड़ी लगाई हुई थी और ऊपर तक समान रखा हुआ था के मलिक को वार्निंग देकर और रेहड़ी की हाईट मौके पर ही कटर के साथ कटवाकर नीचे करवाकर एसएचओ हरियाना बलजिंदर सिंह द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जब वह क्षेत्र में ड्यूटी मौजूद थे तो उक्त मोटरसाइकिल सवारों को रोका। जिसमें एक बच्चा और महिला सहित 5 व्यक्ति भी सवार थे। उन्होंने कहा कि इस ऊपर काफी ऊंचा समान रखा हुआ था जो कभी भी पलट सकता था और लोगों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकता था। उन्होंने न केवल इसे रोका और चेतावनी दी और रेहड़ी को कटर से काटरकर ऊंचाई भी कम कर दी। एसएचओ हरियाना ने जुगाड़ रेहड़़ी चालको को सख्त हिदायत दी कि अगर कोई ऐसे किसी वाहन से परेशान होता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here