केन्द्र सरकार अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करे: जिला इंटक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): जिला इंटक प्रधान अश्वनी शर्मा, जिला इंटक सीनियर उप-प्रधान सेवा सिंह, जिला उप-प्रधान मनमोहन डोगरा, जिला युवा इंटक प्रधान पुनीत शर्मा और शहरी प्रधान इंटक हनी शर्मा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि सेना में भर्ती के लिए तैयारी करने वाले नौज़वानों में नाराज़गी बढ़ने लगी है। 4 साल के लिए फौज में भर्ती हागी और 25 साल की उम्र में वह पूर्व सैनिक हो जायेंगे। 4 साल बाद 75 प्रतिशत जवान निकाल दिए जायेंगे। फिर उनका भविष्य क्या होगा? पूरे देश में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन शुरु हो चुके हैं।

Advertisements

पिछले सप्तहा ही सेना से रिटायर हो चुके किसी अफसर को चीफ ऑफ दा डिफेंस स्टाफ बनाने का निर्णय लिया गया है। कमाल की बात है कि रिटायर्ड जनरल वी.के.सिंह ने भी इस योजना के बारे अनभिज्ञता प्रकट की है। अगर यह योजना इतनी अच्छी होती तो जनरल वी.के.सिंह इस योजना के 2-4 फायदे तो बता देते। जो जवान 4 साल बाद सेना से अनफिट कह कर निकाल दिये जायेंगे वह अर्धसैनिक बलों में कैसे फिट होंगे? सरकार ने कहा कि 4 साल बाद फौज से रिटायर्ड हुए जवान राज्य सरकारों में भर्ती हो सकेंगे। हैरानी की बात है  पिछले कई सालों से राज्य सरकारों में भर्ती हो ही नहीं रही। जिला इंटक अग्निपथ योजना का पुरजोर विरोध करती है और केन्द्र से इस योजना पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here