सौंपी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी एवं लग्न के साथ निभाउंगा : जय कृष्ण रौड़ी

माहिलपुर/होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री जय कृष्ण रौड़ी पंजाब विधानसभा डिप्टी स्पीकर बनने उपरांत पहली बार जिला होशियारपुर पहुंचे, यहां पहुंचने पर जिला प्रशासन की तरफ से रैस्ट हाउस माहिलपुर में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर जिलाधीश श्री संदीप हंस तथा एसएसपी सरताज सिंह चाहल द्वारा उनका स्वागत किया गया। डिप्टी स्पीकर ने जिलाधीश एवं एसएसपी के साथ अलग-अलग मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया। इस मौके पर एसडीएम शिवराज सिंह बल्ल तथा अन्य सिविल व जिला पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements

गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद नवनियुक्त डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण रौड़ी परिवार सहित गुरुद्वारा शहीदां साहिब लद्देवाल में नतमस्तक हुए। इस उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत में श्री रौड़ी ने संविधान निर्माता बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेडकर तथा शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह को याद करते हुए कहा कि सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी, तनदेही तथा लग्न के साथ निभाउंगा। उन्होंने कहा कि वह इलाके को विकास की पटड़ी पर डालने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि गढ़शंकर को हर बुनियादी सहूलत मुहैया करवाई जाएगी तथा लोगों की आस को पूरा करने के लिए वह दिन रात एक कर देंगे। उन्होंने कहा कि जहां पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर नकेल कसी गई है, वहीं सरकार द्वारा हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देकर अपना वायदा पूरा किया गया है।

उन्होंने आशा प्रकट की कि प्रदेश को रंगला पंजाब बनाने के लिए पंजाब सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के माध्यम से वह इलाके के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने डिप्टी स्पीकर के संवैधानिक पद के लिए जहां अकाल पुरख तथा संगत का धन्यवाद व्यक्त किया, वहीं पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा तथा विधानसभा सदस्यों का भी सर्वसम्मति के साथ डिप्टी स्पीकर चुने जाने पर धन्यवाद प्रकट किया। डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण रौड़ी परिवार सहित गुरुद्वारा शहीदां साहिब लद्देवाल में माथा टेकने के बाद महेशियाणा मंदिर गढ़शंकर तथा महेशियाणा मंदिर समूंदड़ा में नतमस्तक हुए।  इस अवसर पर सतवंत सिंह सियाण के अलावा अन्य शख्सियतें मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here