सरकारी आईटीआई में अलग-अलग कोर्स में प्रवेश शुरू

जालंधर ( द स्टैलर न्यूज़): सरकारी आईटीआई (लड़कियां) लाजपत नगर जालंधर में तकनीकी कोर्स के लिए में सैशन 2022-23 के लिए दाखिला शुरू हो गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रिंसीपल रूपिंदर कौर ने बताया कि संस्था में स्विंग टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग, सरफेस ओरनामैंट का कंप्यूटर, कॉस्मेटोलॉजी (ब्यूटीशियन), टीचर ट्रेनिंग, ड्रैस मेकिंग के 1-1 वर्षीय कोर्स और सूचना टैकनालाजी के 2 वर्षीय कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इन सभी कोर्स भारत सरकार और पंजाब सरकार से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने आगे कहा कि इन कोर्स में नामांकित अनुसूचित जाति के छात्रों को ट्यूशन फीस माफी की सुविधा दी जाती है और कोर्स पूरा करने के बाद लड़कियों को रोजगार दिलाने में मदद की जाती है और साथ ही स्व-रोजगार के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने इच्छुक लड़कियों को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने का न्योता दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here