पंजाब के सेंसेई जगमोहन विज कराटे इंडिया के नैशनल रैफरी कमिशन में हुए शामिल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कोच , वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के साथ-साथ एशियन कराटे फेडरेशन से पंजाब के पहले व एकमात्र सर्टिफाइड जज की परीक्षा पास करने वाले होशियारपुर पंजाब के कराटे कोच सेंसेई जगमोहन विज को वर्ल्ड कराटे फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त भारत मे कराटे की राष्ट्रीय फेडरेशन , कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के नैशनल रेफरी कमीशन में सदस्य चुना गया है । ओकीनावा गोजूर्यु कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के टैक्निकल डायरेक्टर शीहान रंगीला राम धटवालिया , डिप्टी कमांडेंट ( रिटायर्ड) भारत तिब्बत सीमा पुलिस, के अनुसार पंजाब के किसी भी कराटे कोच या रेफरी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त यह सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है । उल्लेखनीय है की जगमोहन विज ना सिर्फ पंजाब बल्कि हरियाणा ,चंडीगढ़ ,जम्मू ,कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश इत्यादि पड़ोसी राज्यों से कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन नेशनल रैफरी कमिशन मे शामिल किए जाने वाले पहले व एकमात्र रैफरी है।

Advertisements

जिला कराटे एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट दीपक शर्मा के अनुसार पंजाब में कराटे के लगभग 40 वर्ष के इतिहास में संसाई जगमोहन विज , राष्ट्रीय कराटे फेडरेशन के रेफरी कमीशन में शामिल किए जाने वाले पहले रेफरी हैं। संसाई जगमोहन कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन , (जोकि एशियन कराटे फेडरेशन और वर्ल्ड कराटे फेडरेशन से मान्यता प्राप्त भारत में कराटे की एकमात्र व सर्वोच्च ऑफिशल गवर्निंग बॉडी है ) द्वारा नेशनल रेफरी कमीशन में लिए जाने से संपूर्ण पंजाब ही नहीं अपितु पूरे भारत में कराटे से जुड़े प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने भी इसका गर्मजोशी से स्वागत किया है और इस पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है । अपने निष्पक्ष और साफ-सुथरे निर्णयों के लिए जाने जाते हैं सेंसेई जगमोहन विज की पहचान अंतरराष्ट्रीय कराटे जगत में भी है ।जगमोहन विज ने कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के रैफरी कमीशन में हुई अपनी इस नियुक्ति पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के टेक्निकल कमिशन के सदस्य हंशी भरत शर्मा , कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष क्योशी विजय तिवारी , महासचिव क्योशी संजीव जांगड़ा और रेफरी कमीशन के चेयरमैन हंशी प्रेमजीत सेन का धन्यवाद किया


भारत के अलावा हॉन्ग कोंग, चीन, मलेशिया ,उज़्बेकिस्तान, फिलीपींस, अमेरिका, इटली ,फ्रांस, यूएई ,नेपाल, थाईलैंड सहित कई अन्य देशों में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं और रैफरी और जज का लगभग 25 वर्ष से अधिक का अंतर्राष्ट्रीय अनुभव रखने वाले जगमोहन विज को उनकी ईमानदार छवि को देखते हुए पंजाब के अतिरिक्त हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र ,आसाम ,उड़ीसा ,गुजरात, उत्तराखंड और चंडीगढ़ इत्यादि के साथ साथ अलग-अलग यूनिवर्सिटी में भी ऑफिशियल कराटे प्रतियोगिताओं में उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है ।अभी हाल ही में भी दुबई में आयोजित 25वी सीनियर वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पांच ऑफिशियल में जगमोहन शामिल थे ।


इस नियुक्ति पर नैशनल रैफरी कमिशन में शामिल वर्ल्ड कराटे फेडरेशन की रेफरी और जज A शिहान शाहीन अख्तर, क्योशि हरिदास गोविंद, शिहान अनूप देथे, शिहान गणेश राजपूत, एशियन कराटे फेडरेशन के जज और वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के सर्टिफाइड कोच क्योषी मुतुम बंकिम सिंह, पंजाब कराते एसोसियेशन के सचिव सेंसेई राजेश जोशी, सेंसेई विजय कुमार, शिहान अमित शाह, डॉ जाकिर खान ,सेंसेई अभय कुमार अतुल और सेंसाई रविंद्र सूर्यवंशी ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वह अपनी लगन और मेहनत से राष्ट्रीय रेफरी कमिशन में भी अपनी योग्यता सिद्ध करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here