हर परिवार को 12 सिलैण्डरों पर कम से कम 350 रूपए की सबसिडी दी जाये: रमन कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): एम्ज़ एन.जी.ओ के राष्ट्रीय प्रधान रमन कपूर ने माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी से मांग की कि कोरोना महामारी तथा हर प्रकार का व्यापार  कम होने के कारण भारतवर्ष की मध्यवर्गीय तथा गरीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को तुरन्त रूप से रसोई गैस पर हर परिवार को 12 सिलैण्डरों पर कम से कम 350/- रूपए की सबसिडी दी जाये जोकि इस समय आम लोगों के लिए 26 रूपए 62 पैसे है तथा गरीबी की रेखा से नीचे उज्जवल स्कीम के तहत 12 सिलैंडरों पर 200 के हिसाब पर सबसिडी दी जाती है। भारतवर्ष की 135 करोड़ की आबादी को राहत देने के लिए सबसिडी को जल्द से जल्द बढ़ाया जाये। इस सबसिडी पर अमीर-गरीब का अन्तर खतम किया जाये।

Advertisements

प्रधान रमन कपूर ने मांग की कि मनमोहन सरकार के समय 450 रूपए का सिलैंडर सीधा उपभोगता को दिया जाता था। उसके बाद  मोदी सरकार  ने सबसिडी बैंको में डालनी शुरू कर दी जिससे कि गरीब उपभोक्ता को हर समय सिलैंडर पर 800 से लेकर 1000 तक जेब से खर्चना पड़ता था तथा उसके बाद बैंक में सबसिडी जाती थी। प्रधान रमन कपूर ने प्रधानमन्त्री जी से मांग की कि भारतवर्ष में जितने भी रसोई गैस के उपभोक्ता हैं, सभी को कम कीमत पर गैस उपलब्ध करवाई जाये तथा बैंको में सबसिडी का सिस्टम खतम किया जाये जिससे कि उपभोक्ता को परेशानी का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here