मूर्ति स्थापना समारोह एवं श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ 12 अप्रैल से शुरु

bhagwat-katha-starts-from-7thseptember-kache-quarter-hoshiarpur-punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मूर्ति स्थापना समारोह एवं श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। श्री गौ सेवा समिति, स्वामी मोहनानंद संकीर्तन मण्डल के सहयोग से श्री गोबिंद गोधाम गौशाला आदमवाल रोड, नजदीक कुष्ट आश्रम होशियारपुर में 12 अप्रैल से सांय 4 बजे से कथा आयोजित की जाएगी।

Advertisements

कथा व्यास स्वामी वृंदावन जी महाराज वृंदावन वाले कथा से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस दौरान स्वामी कृष्णा नंद जी महाराज राष्ट्रीय परमअध्यक्ष गौ सेवा मिशन, स्नेहमयी मां स्नेह अमृतानंद जी (भृगु शास्त्री), बाबा अवतार नाथ जी श्रद्धालुओं को आर्शीवाद देने हेतु विशेष तौर पर उपस्थित होंगे। 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। 19 अप्रैल को विशेष मूर्ति स्थापना महोत्सव मनाया जाएगा।

जिसमें सुबह 7 बजे से ही मूर्ति पूजन शुरु हो जाएगा, उपरांत हवन एवं मूर्ति स्थापना की जाएगी। सांय 4 बजे राधा नाम प्रवचन व संकीर्तन आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here