10 अप्रैल को कलशायात्रा से होगा श्री महागणेश पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सात दिवसीय श्री महागणेश पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का 10 अप्रैल से 17 अप्रैल तक बीरबल नगर, नजदीक भूतगिरि मंदिर, ऊना रोड होशियारपुर में आयोजन किया जाएगा। भूतगिरि शिव मंदिर, विकास समिति ऊना रोड, उडान फाउंडेशन व गायत्री गऊ सेवा समिति के सहयोग से 10 अप्रैल से सांय 3 से 7 बजे तक कथा आयोजित की जाएगी।

Advertisements

जिसमें पंडित श्याम ज्योतिषाचार्य यज्ञ का शुभारंभ करेंगे और बनवारी लाल काबरा, कमला काबरा बतौर यजमान शामिल होंगे। कथा व्यास आचार्य सुशील जी महाराज श्रीधाम  वृंदावन वाले श्रद्धालुओं को प्रथम पूजन श्री गणेश जी की महिमा का रसपान करवाएंगे। आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के तहत 10 अप्रैल को सुबह 9 बजे कीर्तन होगा उपरांत भव्य विशाल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी।

कलश यात्रा गौतम नगर स्थित बनवारी लाल काबरा के निवास से शुरु होकर बुल्लांवाड़ी, शालीमार नगर, जोधामल रोड, शिव जी चौंक, ऊना रोड से होती हुई कथा पंडाल के अंदर पंहुचेगी। 16 अप्रैल को व्यास विदाई व 17 अप्रैल को हवन यज्ञ, कीर्तन व भण्डारा आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here