डा. अजय बग्गा ने रक्तदान करके मनाया जन्मदिन, हर स्वास्थ्य व्यक्ति को दिया रक्तदान का संदेश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व सिविल सर्जन व सामाजिक जागरूकता हित कार्यरत संस्था सवेरा के कनवीनर डा. अजय बग्गा ने आज 11 सिंतबर को अपने 62वें जन्मदिवस पर पंडित पुष्प राज कालिया, पास्टर शिंदा मसीह (मुक्ति द्वार चर्च), मोलवी जीआ अहमद इमाम, स. जगतार सिंह (मानव सेवना सोसायटी) की अगुवाई में रक्तदान किया। डा. बग्गा ने 1984 में अपने पिता प्रिंसिपल ओम प्रकाश बग्गा की शहादत के समय पर रक्तदान लहर के साथ जुड़े हैं तथा डा. अजय बग्गा ने आज 92वीं बार रक्तदान करते हुए कहा कि समाज में राष्ट्रीय एकता, आपसी भाईचारा, सांझ तथा धर्म निरपेक्षता को मजबूत करने का सबसे बढिय़ा तथा नेक रास्ता रक्तदान है।

Advertisements

18 से 65 वर्ष के तंदरुस्त लोगों को अपील करते हुए डा. बग्गा ने कहा कि वह सारे अगर रक्तदान को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं ताकि रक्त की कमी के कारण अस्पतालों में दाखिल मरीजों की बुझ रही ज्योत को जगमगाए रखने में मदद मिल सके। इस मौके पर भारती फौज से सेवा मुक्त ओम प्रकाष शर्मा, ब्लड बैंक प्रणाली पंजाब के प्रसिद्ध विशेषज्ञ डा. दयाल सरूप तथा लता नेगी ने डा. बग्गा को अपना जन्मदिन अलग अंदाज में मनाने के लिए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here