हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। विश्व जनसंख्या दिवस पर हिंदू राष्ट्र शक्ति द्वारा उपमंडलाधिकारी बड़सर के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर हिंदू राष्ट्र शक्ति द्वारा जनसंख्या विस्फोट एवं जनशंख्यकी असंतुलन से उत्पन संसाधन, सामाजिक, आर्थिक एवं प्रयबरणीय संकट के कारण देश में संभावित गृहयुद्ध की स्थिति को रोकने हेतु “जनसंख्या समाधान अधिनियम” संसद से पारित करके लागू करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
इस कार्य में हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, जिसमें संगठन के हमीरपुर जिला गौ प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनोद कुमार, सदस्य अरविंद शर्मा, मदन लाल कपलेश, राजीव कुमार एवं अनिल कपलेश आदि उपस्थित रहे। संगठन के कार्यकर्ताओं की ओर से यह ज्ञापन हिमाचल के अन्य जिलों में भी संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए हैं।