गणित और विज्ञान के शिक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू: गुरशरण सिंह

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़)। गुरशरण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि.), होशियारपुर ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और शिक्षकों को अप टू डेट रखने के उद्देश्य से समय-समय पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें से निदेशक स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग पंजाब की देखरेख में गणित और विज्ञान विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 13 जुलाई से शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण कार्यशाला मिडल, हाई एवं सीनियर सेकंडरी विद्यालयों में पढ़ाने वाले गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों की संख्या के अनुसार समूह डाइट एवं जिला शिक्षा अधिकारी सेकंडरी शिक्षा की देखरेख में छह चरणों में आयोजित की जा रही है।

Advertisements

स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, पंजाब के निदेशक डॉ. मनिंदर सिंह सरकारिया ने कहा कि गणित और विज्ञान विषयों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 13 जुलाई से 14 जुलाई, 15 जुलाई से 16 जुलाई, 18 जुलाई से  19 जुलाई , 20 जुलाई से 21 जुलाई, 22 जुलाई से 23 जुलाई, 25 जुलाई से 26 जुलाई तक छह अलग-अलग राउंड में आयोजित की जाएगी।। इसके सफल प्रबंधन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस अवसर पर धीरज वशिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि.), प्रिंसिपल  शैलेन्द्र ठाकुर इंचार्ज जिला शिक्षा सुधार टीम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here