अणु कलां,अणुखुर्द,बल्ह, घन्नाल, इंडस्ट्री एरिया, बरोहा, पंजाली में 15 जुलाई को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 ई.अश्वनी पुरी ने बताया कि एचटी लाइन का रख रखाव और पेड़ों की कटाई का कार्य करने के कारण इंडस्ट्रीयल एरिया फीडर हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्र जैसे  अणु कलां, अणुखुर्द, बल्ह, ब्राहमणी, मोहीं, बड़ू, घन्नाल, इंडस्ट्री एरिया, बरोहा, पंजाली के साथ लगने वाले इलाकों की विद्युत आपूर्ति 15 जुलाई को सुबह 10 बजे से सांय 2 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here