धौलासिद्ध पावर प्रोजेक्ट में गड़बड़ियों के लगे कथित आरोप

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हमीपुर जिला  में बन रहे 66 धौलासिद्ध पावर प्रोजेक्ट  में कई गड़बड़ियों के कथित आरोप लगे हैं। इस मामले को लेकर पीड़ित शुक्रवार को अभिषेक राणा के नेतृत्व में डीसी हमीरपुर से मिले और ज्ञापन सौंपा ।  आरटीआई में हुए खुलासे में आरोप लगे हैं कि 25 रुपये प्रति मरला की दर से जमीन का अधिकग्रहण हुआ है।  योजना के प्रभावित परिवारों ने जिला मुख्यालय हमीरपुर पहुंच कर शुक्रवार को यह खुलासा किया. प्रभावितों के खुलासे के विपरीत योजना प्रबंधन का दावा है कि यहां पर न्यूनतम 1100 से 1200 रुपये प्रति मरला जमीन खरीदी गई।

Advertisements

प्रबंधन की मानें तो पानी के दायरे वाली यह जमीन 22 हजार रुपये प्रति कनाल यानि 1100 से 1200 रुपये प्रति मरला खरीदी गई है। यह उस जमीन का रेट है जो नदी अथवा नाले के दायरे में पत्थरों से भरी है। नदी के साथ लगती उपजाऊ जमीन का प्रति कनाल 3 लाख रुपये कीमत दी गई है। आरोप लगे हैं कि एसजेवीएन में स्थानीय लोगों को रोजगार न मिलने के साथ-साथ जमीन के बहुत कम दाम मिलने पर ग्रामीणों में खासा रोष है। इसी के चलते ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक को ज्ञापन सौंपा और जल्द इस मामले में उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here