होशियारपुर तहसील की जीओजी टीम ने 200 पौधे लगाकर गो ग्रीन परियोजना में दिया योगदान

 होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ब्रिगेडियर सुरजीत सिंह, कर्नल मलूक सिंह जिला प्रमुख जीओजी टीम, सूबेदार शेर सिंह प्रभारी क्लस्टर-7 और पूरी जीओजी टीम ने ग्राम महिलावाली तहसील होशियारपुर तहसील की जीओजी टीम ने 200 पौधे लगाकर गो ग्रीन परियोजना में अपना योगदान दिया। ब्रिगेडियर सुरजीत सिंह, कर्नल मलूक सिंह जिला प्रमुख जीओजी टीम, सूबेदार शेर सिंह प्रभारी क्लस्टर-7 और पूरी जीओजी टीम ने ग्राम महिलानवाली तहसील होशियारपुर में एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसायटी के पंजीकृत पार्क में 200 पौधे रोपे और जिला होशियारपुर ने गो ग्रीन परियोजना में निवेश कर काफी योगदान दिया है। इस अभियान में सजावटी, फल और छाया के पौधे लगाए गए हैं।

Advertisements

पार्क का उद्घाटन करने के बाद ब्रिगेडियर सुरजीत सिंह और कर्नल मलूक सिंह ने कहा कि ‘पवन गुरु पानी पिता माता धरती महतू’। गुरु नानक देव जी के इस दर्शन को जीवित रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने का प्रयास करते रहना चाहिए ताकि पर्यावरण शुद्ध बना रहे। इस अवसर पर ग्राम महिलावाली की सरपंच हरजिंदर कौर, ग्राम आनंदगढ़ के सरपंच रावल सिंह, ग्राम नंगल शहीदा  के सरपंच, सरपंच परमजीत कौर, ग्राम महितपुर की सरपंच, सरपंच शरणजीत कौर, ग्राम जहानखेल के सरपंच कमल कुमार ने भी भाग लिया. . उन्होंने जीओजी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here