धन्वंतरी वैद्य मंडल द्वारा लगाया गया निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धन्वंतरी वैद्य मंडल द्वारा प्रधान सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में डेरा कलर शाह नारायण दास शेरपुर ढकको मे एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया | शिविर का उद्घाटन गद्दी नशीन हरमेश दास ने किया | उनके साथ संत निर्मल दास भी विशेष तौर पर उपस्थित थे | संत राम किशन तथा संत अमरदास की बरसी पर लगाए गए इस चिकित्सा शिविर के दौरान 1200  के करीब लोगों का निरीक्षण करके उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई | इस मौके पर गद्दी नशीन संत हरमेश दास ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली का इतिहास प्राचीनतम है | इस प्रणाली से किया गया इलाज चिर स्थाई होता है और उसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता | उन्होंने धन्वंतरी वैद्य मंडल के सदस्यों का शिवर लगाने के लिए आभार व्यक्त किया |

Advertisements

इस मौके पर मंडल प्रधान सुमन कुमार सूद ने कहा कि धार्मिक स्थानों पर आकर किसी को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना परमात्मा के आशीर्वाद के बराबर है | उन्होंने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल पूरे प्रदेश में समय-समय पर इस प्रकार के शिविर  लगातार लगाता आ रहा है | उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली को अपनाएं क्योंकि अब तो विदेशी भी दूसरी चिकित्सा प्रणालियों की अपेक्षा आयुर्वेद के इलाज को प्राथमिकता देने लगे हैं | निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान वैद्य पुरुषोत्तम दास शर्मा, शमशेर सिंह, इंदरजीत कौर, बलजिंदर राम, धर्मेंद्र, चारु वालिया, स्वरूप सिंह ,चमन लाल, मनजीत कौर ,हरविंदर कुमार, नितिन बाली, पूनम, परमिंदर कौर, लोकेश ,दविंदर पाल सिंह, परमजीत, गोपालकृष्ण, बलजीत सिंह आदि ने भी सेवा की | अंत में प्रबंधकों द्वारा सभी वैद्य को सिरोपें देकर सम्मानित किया गया ‘ फोटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here