सैनिक इंस्टीट्यूट में अलग-अलग कोर्स के लिए दाखिला शुरू

जालंधर, (द स्टैलर न्यूज़)। जिला रक्षा सेवाएं कल्याण दफ्तर, जालंधर में चल रहे पंजाब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सैनिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालॉजी, जालंधर में सैशन 2022-23 के लिए एमएससी (आईटी), बी.एस.सी. (आईटी) और पीजीडीसीए कोर्स के लिए दाखिला शुरू हो गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज डायरैक्टर-कम-जिला रक्षा सेवा कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल परमिंदर सिंह बाजवा (सेवानिवृत्त) ने कहा कि शास्त्री मार्केट स्थित सैनिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालॉजी, जालंधर, पूर्व सैनिक, एससी, एस.टी. और गरीब बच्चों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है, जहां इन श्रेणियों के बच्चों को प्रोफेशनल और डिग्री कंप्यूटर कोर्स करवाकर रोजगार के योग्य बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह संस्था आई के जी पंजाब टैकनीकिल यूनिर्वसिटी से मान्यता प्राप्त है।

Advertisements

कॉलेज प्रिंसीपल डा. परमिंदर कौर सैनी ने कहा कि एम.एस.सी. (आईटी), बी.एस.सी. (आईटी) और पीजीडीसीए कोर्स यूनिर्वसिटी के सिलेबस के अनुसार करवाए जाते है। इसके ईलावा छात्रों के बहुमुखी व्यक्तित्व के लिए यहां कई गतिविधियां भी करवाई जाती है, जिसके लिए संस्थान में योग्य कर्मचारी है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 84279-68374, 62398-80841, 94786-18790 पर संपर्क कर सकते है या किसी भी कामकाज वाले दिन दफ्तर में जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि संस्थान में सीटें सीमित है, इसलिए यहां दाखिला पहल के आधार पर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here