रेत, बजरी की माइनिंग के लिए अपनी जमीन नीलाम करने के इच्छुक करें आवेदन

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। कार्यकारी इंजीनियर जल निकास-कम- जिला माईनिंग अधिकारी सरताज सिंह रंधावा ने बताया कि जिले में यदि कोई जमीन मालिक अपनी जमीन रेत व बजरी की माइनिंग के लिए नीलाम करना चाहता है तो वे अपने प्रार्थना पत्र राजस्व रिकार्ड सहित उनके कार्यालय या संबंधित एस.डी.एम्ज( होशियारपुर, दसूहा, गढ़शंकर, मुकेरियां) के पास जल्द से जल्द जमा करवाए ताकि उनकी प्रस्तावित साइट्स को तैयार हो रही जिला सर्वे रिपोर्ट में शामिल किया जा सके।

Advertisements

उन्होंने बताया कि ससटेनेबल सैंड माइनिंग मैनेजमेंट गाइडलाइन्स, 2016 व इनफोर्समेंट एंड मानिटरिंग गाइडलाइन्स फॉर सैंड माइनिंग, 2020 इशूड बॉय एम.ओ.ई.एफ. एंड सी.सी,  माननीय सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, हाईकोर्ट व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से जारी अलग-अलग निर्देशों के अनुसार जिला सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here