महंगाई चरम सीमा पर, क्या यही अच्छे दिन हैं: जगजीत ठाकुर

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट:रजनीश शर्मा। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस  प्रवक्ता जगजीत ठाकुर ने कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है लेकिन भाजपा अभी भी अच्छे दिनों का राग अलाप रही है।  कांग्रेस प्रवक्ता  जगजीत ठाकुर  वीरवार को  हमीरपुर में प्रेस वार्ता आयोजित केंद्र और प्रदेश सरकार  को घेरते हुए नजर आए। उन्होंने  कहा कि वर्तमान सरकार  प्रदेश का विकास करवाने में पूरी तरह विफल रही है । मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर के पिछले दिनों  हमीरपुर जिला के दौरे के दौरान आनन-फानन में कई  योजनाओं  का उद्घाटन व शिलान्यासों की झड़ी लगाना केवल चुनावी स्टंट है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लगभग 80 खाद्य वस्तुओं पर टैक्स लगा कर  गरीब के पेट पर लात मारने का काम किया। मोदी सरकार ने अपने परम मित्र अडानी – अंम्बानी को खुश करने के लिए उनका 72 हजार करोड़ तथा कार्पोरेट सेक्टर का  11 लाख करोड़ रुपया  माफ कर दिया ।

Advertisements

जबकि इस पैसे से मंहगाई और  बेरोजगारी  कम हो सकती थी।जगजीत ठाकुर ने केंद्र  सरकार द्वारा आटे पर टैक्स लगा कर गरीब के मुंह से निवाला छीनने जैसे निर्णयों की कड़ी निन्दा की।ठाकुर ने आगे कहा कि केन्द्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर  लोगों पर झूठे केस बना कर फंसा रही है । वहीं , अग्निपथ  जैसी योजनाएं चला कर युवाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही है।  भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता तंग  आ चुकी है व लोग अपने – आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। प्रदेश के लोगों ने भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का पूरी तरह मन बना लिया है। आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतकर सरकार बनाएगी और प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा। इससे पहले हमीर होटल पहुंचने पर कांग्रेस प्रवक्ता, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र , जगजीत ठाकुर का समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here