कारगिल विजय दिवस के मौके पर जैम्स स्कूल में मूवी शो का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जालंधर-फगवाड़ा बाईपास पर स्थित जैम्स कैब्रिज इंटरनैशनल स्कूल में कारगिल विजय दिवस के मौके पर स्कूल प्रांगण में कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्रों के लिए मूवी शो का आयोजन किया गया। छात्रों को देश भक्ति की भावनाओं से ओत प्रोत फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक दिखाई गई। जिसे छात्रों ने खूब सराहा। प्रिंसीपल शरत कुमार सिंह ने बताया कि कारगिल विजय दिवस पर स्कूल में फिल्म दिखाने का मकसद शहीदों को नमन करते हुए बच्चों में फौज के प्रति आदर तथा सदभावना पैदा करना है।

Advertisements

मौके पर स्कूल की तरफ से हरेक बच्चे को पा पकार्न भी दिए गए। इसके साथ-साथ बच्चों को रूपये की समझ तथा खरीदारी की शिक्षा भी दी गई। बच्चे स्कूल में अपने सहपाठीयों के साथ फिल्म देखकर तथा पा पकार्न पाकर बहुत उत्साहित दिखे। वासल एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन संजीव वासल तथा सीईओ राघव वासल ने कहा कि छात्रों का देश तथा समाज के प्रति जिम्मेदारी का विकास भी स्कूली शिक्षा का अहम हिस्सा है तथा समय-समय पर हम बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए ऐसे आयोजन करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here