धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब द्वारा 5 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिवर किया गया शुरू

 होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब द्वारा माता चिंतपूर्णी के नवरात्रों के उपलक्ष में 5 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिवर चौहाल में आज शुरू किया गया | शिविर का उद्घाटन सेठ तिलक राज गुप्ता तथा बलजिंदर राम ने किया | इस मौके पर तिलक राज गुप्ता ने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल वैद्य सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में पिछले लंबे समय से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए बड़ी मेहनत से काम कर रहा है | उन्होंने कहा कि नवरात्रों के चलते लाखों श्रद्धालु माता के दरबार में नतमस्तक होने जाते हैं| श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धन्वंतरी वैद्य मंडल ने मेडिकल कैंप लगाकर जो प्रयास किया है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है | इस मौके पर मंडल प्रधान वैद्य सुमन कुमार सिंह ने कहा कि माता रानी की कृपा से ही धन्वंतरी वैद्य मंडल हर साल नवरात्रों के दौरान निशुल्क मेडिकल कैंप लगाता है |

Advertisements

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के प्रचार के लिए मेडिकल कैंप से अधिक प्रभावशाली और कोई साधन नहीं है | उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे किसी भी तरह की परेशानी आने पर मंडल के किसी भी सदस्य के साथ संपर्क कर सकते हैं तथा किसी भी बीमारी की दवाई निशुल्क चिकित्सा शिविर के तहत लगाए गए कैंप में ले सकते हैं | इस मौके पर निरंजन दास,हरजिंदर विर्क, दीपक कुमार, इंद्रजीत कौर, चंद्रशेखर, धर्मेंद्र कुमार,तरुण कुंद्रा चारू वालिया, हरविंदर कुमार,सुरिंदर समरा, हरमेश कुमार,पूनम, नितिन बाली, चमन लाल, सुखविंदर कुमार, हरविंदर सिंह जसवीर खान, जसकमल तथा सुखबीर आदि वैद्य ने कैंप के दौरान सेवा की | फोटो कैप्शन: निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते सेठ तिलक राज गुप्ता तथा बलजिंदर राम| साथ में मंडल प्रधान सुमन कुमार सूद व अन्य |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here