अत्तोवाल सोसायटी ने अलग-अलग स्थानों पर करीब 300 बच्चों को बांटे बूट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बीते दिनों में श्री गुरू नानक देव जी पब्लिक वैल्फेयर सोसायटी अत्तोवाल द्वारा इलाके के अलग-अलग जरुरत वाले स्थानों पर करीब 300 स्कूली बच्चों व अन्य को बूट बांटे गए। गर्मी के मौसम को देखते हुए तपिश से बचने के लिए इलाके की कुछ झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को बूटे बांटे गए वहीं कई प्रतिभाशाली स्कूल विद्यार्थियों और खेलों में रुचि रखने वाले बच्चों को बूट बांटे गए। इस मौके पर सोसायटी के प्रधान चंदन कमल ने बताया कि सोसायटी की इलाके में चल रही सेवाओं से प्रभावित होकर उनको एक सज्जन द्वारा इटली से बूटों के लिए यह सेवा भेजी गई जोकि स्कूली प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से आरंभ हुई थी। जिसके बाद प्रवासी और झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को पढ़ाई और खेलों की तरफ लगाने के लिए और गर्मी से बचाने से लेकर खेलों के मैदानों में प्रतिभाशाली और जरुरतमंद खिलाडिय़ों तक पहुंची गई।

Advertisements

चंदन अत्तोवाल ने बताया कि बूट बांटने का लक्ष्य था कि ऐसी छोटी जरुरतों से कोई प्रतिभा पीछे न रह जाए। गौरतलब है कि इस सोसायटी द्वारा गांव अत्तोवाल में संत बाबा सतपाल सिंह साहरी वालों के नाम पर एक सिलाई सैंटर भी चलाया जा रहा है जहां इलाके की चाहवान लड़कियां बिलकुल मुफ्त सिलाई की शिक्षा ले रही हैं। स्कूल में बूट बांटने मौके जहां प्रिंसीपल अनीता रानी अपने पूरे स्कूल स्टॉफ के साथ उपस्थित हुई वहीं चंदन कमल अत्तोवाल के साथ गुरबख्श सिंह पंच अत्तोवाल, बलबीर सिंह पूर्व पंच अत्तोवाल, जगजीत रत्तू सरपंच गांव मरनाईया, कमलजीत सिंह, अमित, तरलोचन राम, गुरजोत सिंह, पवन, लवी मरनाईया आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here