श्री गुरु नानक देव जी व श्री गुरु रविदास महाराज को समर्पित कीर्तन दरबार आयोजित

होशियारपुर(स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। शिरोमणि गुरु रविदास चैरीटेबल सभा पंजाब और श्री गुरु रविदास वैल्फेयर सोसायटी सैंचा द्वारा सतगुरु रविदास महाजन और सत्गुरु गुरु नानक देव जी को समर्पित गांव सैंचा मिलक प्लांट महंग्रोवाल रोड होशियारपुर में 16वां महान कीर्तन दरबार शनिवार को सांय 5 बजे से रविवार अमृत समय तक करवाया गया। इस मौके पर सभा के प्रधान जगदीश लाल बद्धन ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध कथा कीर्थन करने वाले रागी जत्थे व संत महापुरुषों ने कीर्तन दरबार में शिरकत की।

Advertisements

इस अवसर पर ज्ञानी ओंकार सिंह, कुलवंत सिंह कविशरी जत्था गुरदासपुर वाले, बीबी प्रदीप कौर, संत बिहारी लाल, भाई सतिंदर सिंह, हुसन लाल, भाई प्रकाश सिंह, भाई मक्खन सिंह, भाई हरपाल सिंह, भाई कशमीर सिंह कादर, भाई सतनाम सिंह, भाई बावा सिंह, भाई रणवीर सिंह ने हाजिरी लगवाई और प्रवचनों व कीर्तन से उपस्थित संगतों को निहाल किया। इस मौके पर सेवा मुक्त एस.डी.ओ. तेज राम द्वारा लिखी किताब बहुत जन्म बिछड़े मेरे माधो का विमोचन किया।

इस अवसर पर परमजीत सिंह सचदेवा, केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला, प्यारा सिंह सीनियर उपप्रधान, भगवान दास ठेकेदार महासचिव,रिटायर्ड इंजी. हरभजन लाल, प्रेम सिंह, कृष्ण दड़ौच, एस.जी.ओ. तेज राम, सर्बजीत सिंह विरदी, ओम लाल, एडवोकेट कमलजीत सिंह सरोया, विधी चंद, सरपंच बलविंदर कुमार, डा. मनोहर लाल जौली, सतीश कुमार, बलविंदर कुमार आदमवाल, सुरजीत कुमार सैंच, एडवोकेट रणजीत कुमार, रामजी दास आदि मौजूद थे। आई हुई संगतों के लिए अटूट लंगर भी बांटा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here