विधायक कालिया ने रखा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का नींव पत्थर

गगरेट (द स्टैलर न्यूज़): विधायक राकेश कालिया ने रविवार को कलोह ग्राम पंचायत में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया। इस भवन के निर्माण पर लगभग 13 लाख रूपए की लागत आने का अनुमान है। इस मौके पर विधायक राकेश कालिया ने कहा कि अब कलोह ग्राम पंचायत के लोगों को उपचार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। यह आदि काल से चलने वाली विश्वसनीय चिकित्सा पद्धति है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इससे पहले यह आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र किराए के भवन में चल रहा था स्थानीय लोगों की जोरदार मांग के चलते हुए मैंने मुख्यमंत्री जी से आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन निर्माण के लिए मांग की थी जिसे मुख्यमंत्री जी ने मंजूर कर लिया अब स्थानीय लोगों को इस मल्टीनेशनल भवन में बैठने के लिए अलग कमरा और डॉक्टर के रहने के लिए कमरा बनाने की प्रपोजल है इस अवसर पर इस भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के लिए स्वर्गीय ठाकुर दास के पुत्रों की खूब सराहना की उन्होंने कहां की गावों मैं सरकारी भूमि की कमी होने के कारण कई प्रोजेक्ट अधर में लटके हुए हैं इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि इन प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए भूमि दान दें गांव के पंचायत मेंबरों द्वारा विधायक को पगड़ी और शाल देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here