पंजाब रोडवेज़ रिटायर्ड इम्पलाईज़ वैल्फेयर ऐसोसिएशन की मीटिंग बस स्टैंड होशियारपुर में हुई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब रोडवेज़ रिटायर्ड इम्पलाईज़ वैल्फेयर ऐसोसिएशन होशियारपुर की मीटिंग वाईज़ प्रधान कुलभूषण प्रकाश सिंह की प्रधानगी में बस स्टैंड होशियारपुर में हुई। मीटिंग शुरू होने पर इस जत्थेबंदी के मैंबर स. हरबंस सिंह बैंस पूर्व इंस्पैक्टर की धर्मपत्नी की अचानक पिछले दिनों देहांत होने पर दो मिन्ट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मीटिंग में इस जत्थेबन्दी ने हरदयाल सिंह भरत पूर्व इंस्पैक्टर, प्रवीण कुमार शर्मा पूर्व इंस्पैक्टर तथा हरमेश लाल मुगोवाल को प्रबन्धक सैक्रेटरी नियुक्त किया गया। इसके उपरान्त नये आये मैंबर गुरदेव लाल धमाही पूर्व कंडक्टर पंजाब रोडवेज़ जालन्धर-1 को विशेष सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त प्रधान रणजीत सिंह मुल्तानी पूर्व ट्रैफिक मैनेजर ने मीटिंग को सम्बोधन करते हुये कहा कि आप सरकार जिसकी मुलाज़म जत्थेबन्दी ने चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर मदद की थी, यह सरकार भी मुलाज़म जत्थेबन्दियों को दर किनार कर रही है। मुलाज़म/पैंशनरों को यह आस थी कि यह सरकार मुलाज़मों की तकलीफों को समझकर दूर करेगी पर इसने पहले सरकारों को भी मात दे दी है। यह सरकार मीटिंगों का समय लेकर बहाने बनाकर मीटिंगों को आगे बढ़ाये जा रही है। मान सरकार का खजाना मन्त्री भी पिछली सरकार के खजाना मन्त्री स. मनप्रीत बादल से दस गुणा आगे हैं।  

Advertisements

इस मीटिंग को सम्बोधन करते हुये ज्ञान सिंह भलेठू जनरल सचिव ने इस सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि मुलाज़मों में पैन्शनों की 6वें तनख्वाह कमिशन की तीन किश्तें ड्यू हो गई हैं। कई मुलाज़मों के बकाये भी नही मिल रहे। जो कर्मचारी 2016 से पहले रिटायर हुये थे उनको 2.59 का फैक्टर देने का वायदा किया था पर यह सरकार कोई भी एरियर तथा बकाया देने से साफ टाल मटोल कर रही है। 2016 के बाद बढ़ौतरी लेने वाले पैन्शनरों की तन्ख्वाहों के भरवाये फार्म तथा सर्विस बुके भी ए.जी. पंजाब के दफ्तरो में मिट्टी में मिल रहे हैं तथा उनको 6वें तनख्वाह कमिशन का कोई लाभ नही मिल रहा। अगर यह सरकार इसी रास्ते पर चलती रही तो हमारी जत्थेबन्दी भी बाकी जत्थेबन्दियों के साथ मिलकर आप सरकार के विरूद्ध लम्बा संघर्ष लड़ेगी। इसके बाद मीटिंग को सम्बोधन करते हुये वाईस प्रधान कुलभूषण प्रकाश सैनी ने बताया कि जहां सरकार मुलाज़मों को धोखा दे रही है, वहीं पंजाब नैशनल बैंक भी मुलाज़मों के बनते एरियर के बकाये डालने में आनकानी कर रहे हैं। बाकी बैंक मुलाज़मों के बकाये तथा पैन्शन समय पर डाल देते हैं, पर पंजाब नैशनल बैंकों के पैशनर बार-बार जाकर अपने बकाये डलवाने के लिए मिन्नते कर रहे हैं।  

इस मीटिंग में हरदियाल सिंह भरत, राम कृष्ण, कुलभूषण प्रकाश सिंह, काबल सिंह, परमिन्द्र सिंह, कमलजीत कैशियर, गुरबख्श सिंह मनकोटिया, रणजीत सिंह, प्रवीण कुमार, गुरमीत सिंह, करतार सिंह, गुरदेव सिंह, हरबंस सिंह, भगवान दास, करनैल सिंह, कुलदेव सिंह, अवतार सिंह शेरपुरी, र्स्वण सिंह, हरदियाल सिंह बाडि़यां, गुरदेव सिंह, महिन्दर सिंह जल्लोवाल तथा हरभजन सिंह नियाजी भी मौजूद थे।  प्रधान रणजीत सिंह मुल्तानी ने आखिर में मीटिंग में आये मैंबरों का धन्यवाद किया तथा जानकारी दी कि अगली मीटिंग 12 सितम्बर दिन सोमवार को बस स्टैंड होशियारपुर में होगी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here