भाजपा 14 अगस्त को मनाएगी विभाजन विभीषिका दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी आजादी के अमर शहीदों के बलिदान को याद करने के रविवार 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाएगी। उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष भाजपा निपुण शर्मा ने बताया कि पूरे देशभर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आह्वान पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मेयर शिव सूद मौजूद थे। जानकारी देते हुए निपुण शर्मा ने कहा कि 14 अगस्त को भारत का बंटवारा हुआ था और पाकिस्तान बना। आजादी में सर्वस्व अपना न्यौछावर करने वाले वीर हुतात्माओं का बलिदान का अपमान तत्कालीन सरकार ने किया था।

Advertisements

इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगली पीढ़ी को इस दिन का महत्व बताने और भारतीय इतिहास से जोडऩे के लिए. विभाजन विभिषिका दिवस मनाया जा रहा हैं। यह दिन देश के बंटवारे की दंश झेल चुके लाखों-करोड़ों परिवारों की स्मृति में आयोजित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि रविवार 14 अगस्त शाम 6 बजे वॉर मैमोरियल, नजदीक ग्रीन व्यू पार्क से शहीदों को नमन करके काली पट्टियां बांध कर मौन जुलूस निकाला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here