जि़ला संघर्ष कमेटी ने हैल्थ मन्त्री को एसएमओ के माध्यम से भेजा मैमोरंडम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जि़ला संघर्ष कमेटी व लोकल बाडी सैल बी.जे.पी. के अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हैल्थ मन्त्री पंजाब को एक मैमोरंडम एस.एम.ओ. डॉ. स्वाति के माध्यम से भेजा गया जिसमें नशेड़ी मरीज़ों के लिए 10 बैड से 50 बैड बढ़ाने की मांग की गई और मरीज़ को पहले दाखिल करने और बाद में टैस्ट करने के लिए कहा गया। बैड कम होने के कारण मरीज़ के ईलाज में देरी होने के कारण मरीज़ बढ़ रहे हैं। कर्मवीर बाली ने मांग की कि मुहल्ला क्लीनिकल खोलने की बजाये नशेडि़यों के ईलाज को पहल दी जाये। बढ़ रहे मरीज़ों के कारण पंजाब सरकार के दावे खोखले नज़र आ रहे हैं जिससे सरकार असफल नज़र आ रही है।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि सिविल हस्पताल तो बढ़ रहा है लेकिन ईलाज न होने कारण जनता का विश्वास उठ रहा है। सरकार गरीबों के ईलाज को यकीनी बनाये। इस अवसर डॉ. स्वाति और डॉ. राजकुमार ने विश्वास दिलाया कि मरीज़ों को पहले दाखिल किया जायेगा बाद में टैस्ट किये जायेंगे और बैड 10 से 50 करने के लिए मांग सरकार को भेज दी जायेगी। ईलाज में कोई कमी नही छोड़ी जायेगी। इस अवसर पर चेयरमैन नवल किशोर कालिया, जि़ला जनरल सचिव नरिन्द्र  कपाट हाजि़र थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here