केंद्र में दाखिल मरीजों को नशा त्याग कर जिंदगी में आगे बढऩे के लिए किया प्रेरित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): सी.जे.एम.-कम- सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी श्रीमती अपराजिता जोशी की ओर से आज नशा मुक्ति व पुर्नवास केंद्र होशियारपुर का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में दाखिल मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की व उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मरीजों को नशा छोडक़र अपनी जिंदगी में आगे बढऩे और अच्छा काम करने के लिए उत्साहित किया। इसके साथ ही उन्होंने नशा मुक्ति व पुर्नवास केंद्र के इंचार्ज को हिदायत करते हुए कहा कि वे केंद्र में दाखिल मरीजों के इलाज के साथ-साथ उनको नशा छोडऩे के लिए उत्साहित करें ताकि वे नशा त्याग कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकें।
सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने बताया कि हर उस व्यक्ति को नि:शुल्क कानूनी सहायता मिलती है जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम हो या वे हवालाती, महिला, बच्चा, औद्योगिक श्रमिक, दिव्यांग, आदि-धर्मी व पिछड़ी जाति के अंतर्गत हो। उन्होंने लोक अदालतों, स्थायी लोक अदालत (जन उपयोगी सेवाएं) मेडिएशन व कंसलीएशन सैंटर के बारे में बताया। इस मौके पर उनके साथ केंद्र के इंचार्ज डा. गुरविंदर सिंह व जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी से पी.एल.वी पवन कुमार भी उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here