जिला एवं प्रखंड के मास्टर ट्रेनर शिक्षकों की हुई बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि.)होशियारपुर गुरशरण सिंह की अध्यक्षता में पढ़ो पंजाब  पढ़ाओ पंजाब परियोजना के तहत चल रही गतिविधियों को और सुव्यवस्थित करने के लिए, शिक्षकों को पढ़ने की प्रक्रिया में अधिक सहायक वातावरण प्रदान हेतु और जिला और ब्लॉक मेंटर्स (बीएम) को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के मंतव से  विज्ञान, गणित, इंग्लिश, समाजिक शिक्षा विषय के डी एम और बी एम की जिला स्तरीय बैठक बुलायी गयी. बैठक में जिला शिक्षा सुधार दल के प्रभारी शैलेन्द्र ठाकुर ने विद्यालयों में परियोजना से संबंधित चल रही गतिविधियों एवं बी.एम. को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Advertisements

परियोजना के संबंध में उप जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि.) धीरज वशिष्ठ ने विद्यालय में उपस्थिति को अनिवार्य बनाने, विद्यालय में शिक्षक के लिए सहायक भूमिका निभाने के लिए प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। बैठक में डी. एम (विज्ञान) सुखविंदर सिंह, डी. एम (गणित) नरेश कुमार, डी. एम (अंग्रेज़ी – सामाजिक) योद्धा मॉल पाल, डी. एम (हिन्दी) कुलदीप सिंह ने अपने विषयों में चल रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी  बी. एम को  स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि.) गुरशरण सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here