’’जागते रहो सांस्कृतिक मंच’’ द्वारा वार्षिक सूफियाना मेले का आयोजन 

होशियारपुरः (द स्टैलर न्यूज़)। ’ताजदारों के ना वजीरों के, दिये जलते हैं सदा फकीरों के’ कहावत अनुसार ’जागतेे रहो सांस्कृतिक मंच रजि. होशियारपुर’  और ’द वर्किंग रिपोर्टर्स एसोसिएशन रजि. पंजाब, इंडिया’ के सहयोग से  चेयरमैन तरसेम दीवाना की देखरेख में चौधरी स्वर्ण चंद बद्धन व माता राम प्यारी की स्मृति को समर्पित ’वार्षिक सूफियाना मेला’,  ’दरबार हजरत शेख जमाह हबीब उल शाह’ व बाबा बालक नाथ जी के उत्सव का आयोजन  स्थानीय मोहल्ला भगत नगर होशियारपुर में बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ किया गया।  इस सूफियाना मेले का आरंभ साईं गीता शाह कादरी गद्दी नशीन ’दरबार हजरत शेख जमाह हबीब उल शाह’ के दरबार में चिराग रोशन, निशान साहिब चड़ाने और चादर पोशी की रस्म के साथ हुआ।  इस अवसर पर मकबूल सूफी गायकों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी और मातृभाषा के कद्रदान शामिल हुए।  

Advertisements

मेले का उद्घाटन ’द वर्किंग रिपोर्टर्स एसोसिएशन’  के महासचिव विनोद कौशल, पंजाब प्रधान बलबीर सिंह सैनी व पंजाब के चेयरमैन जसविंदर सिंह आजाद ने किया। उसके बाद महंत मंजीत लाडी सलवाड़ा वालों ने वार्षिक सूफियाना मेले की शुरुआत बाबा जी की आरती और गणेश वंदना के बाद ’मनमोहनियां बालक नाथा किहड़े वेले आवेंगा’ के साथ की।  इस मौके पर पंजाब  की मशहूर गायिका रानी रणदीप ने  ’माही मेरा सांवला जिहा फिर वी मैनु लगता ऐ सोहना’, ’रांझे दे दर जा के हीर दितियां इहो दुहाईयां ने’, ’मैं किहा चन्न जी सलाम कहिने आं’ गाकर दर्शकों को अपनी पारंपरिक गायकी का मुरीद बना दिया।

सूफी गायक उस्ताद लाल चंद यमला जट्ट के लाडले शागिर्द सुरिंदर पाल पंछी ने ’मैं तेरी तू मेरा, छड़ ना जावीं वे’, तेरी नी करारां मैनु पट्टिया दस, मैं की प्यार विच खटिया’, गायकी के बाबा बोहड़ गुरदास मान के लाडले शागिर्द प्रताप राणा ने ’कुल्ली नी फकीर दी विचों अल्ला हू दी आवाज आवे’, ’की खटिया मैं तेरी हीर बनके’, छल्ला मुड़के नहीं आया तथा सत्ता मंडाली ने ’कलैहरिया मोरा वे बाबे नाल मिला दे’ गा कर मेले को बुलंदी पर पहुंचा दिया। सूफी गायक  पिता-पुत्र की जोड़ी तरसेम दीवाना और अजमेर दीवाना ने  ’अल्लाह मनिये  फक्कर मनिये  किताबां  चार’, ’फुल्लां  की बखर््ाा हो रही पौनांहारी दे दरबार ते’,’फल सुक्कियां वेलां ने गौंस पाक लावे’ अपने मधुर गायन  से दर्शकों  को  मंत्रमुग्ध  कर दिया। प्रसिद्ध सूफी गायक सोमनाथ दीवाना ने ’मेरे यार दा विछोड़ा कहतो पाया’, ’तू वी तां रब्बा यार रखिया’, उभरते गायक विंकल फाजि़लका ने ’अमीरी गरीबी दोंवे सकियां भैना ने कोई पता नहीं किहड़ी कदों पेके आ जावे’ के साथ उपस्थिति दर्ज कराई।  

इस अवसर पर सूफी फकीरों और संतों में सर्व साईं सोढ़ी शाह मेहमोवाल, साईं बगीचे शाह भुलथ, साईं वैद जी चग्गरां वाले, साईं सरवन शाह चौहल वाले, साईं तारी शाह गद्दी नशीन अमरूदां वाली सरकार, अमरजीत जंडू सिंधा, अशोक कुमार गांव कपूर, बलवीर करम आदि शामिल हुए।  ’जागतेे रहो सांस्कृतिक मंच होशियारपुर’ के चेयरमैन तरसेम दीवाना ने आए संगीत प्रेमियों और सूफी गायकों का आभार जताया। ’द वर्किंग रिपोर्टर्स एसोसिएशन रजि. पंजाब, इंडिया’ ने विनोद कौशल के नेतृत्व  में प्रतिष्ठित हस्तियों को मैडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here