21 अगस्त को किया जाएगा राजपूत सभा की नई कार्यकारिणी का गठन: सरजीवन/नेत्र चंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राजपूत बिरादरी की एक विशेष बैठक ठाकुर सरजीवन सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एकमत से कहा कि राजपूत सभा का गठन जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया गया था वह पूरा नहीं हो रहा तथा मौजूदा सभा एक दुकानदारी के रूप में चल रही है। जिसका राजपूत बिरादरी में कड़ा रोष है। बैठक में लिए गए फैसलों संबंधी जानकारी देते हुए ठाकुर सरजीवन सिंह पूर्व प्रधान तथा पूर्व महासचिव नेत्र चंद चंदेल ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि मौजूदा सभा को भंग करके जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

Advertisements

जिस संबंधी रविवार 21 अगस्त को राजपूत बिरादरी की विशेष बैठक बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि राजपूत सभा का गठन बिरादरी की भलाई तथा कमजोर परिवारों को समृद्ध बनाने के साथ-साथ सभा के संविधान की पालना को यकीनी बनाने हेतु किया गया था, लेकिन मौजूदा सभा बिरादरी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी इस लिए सर्वसम्मति के साथ बैठक कर नई कार्यकारिणी बनाने का फैसला लिया गया है। इस अवसर पर सरपंच नंदी बस्सी गुलाम हुसैन, लक्की ठाकुर, ठाकुर पृथवी पाल सिंह, ठाकुर आदेश चंद जैलदार, ठाकुर जुगल किशोर, ठाकुर राजेश चंद जैलदार, मोंटी ठाकुर, धर्मवीर ठाकुर, जग्गा ठाकुर, ठाकुर कुलविंदर सिंह बब्बू आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here