आशा किरन स्कूल जहान खेलां में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जेएसएस आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेलां में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथी हरजीत कौर चीमा (डौली चीमा) पत्नी स. परमिन्दर सिंह चीमा, डायरैक्टर सुरजीत गैस ऐजंसी होशियारपुर और समाजसेवी थे। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान स.मलकीत सिंह महेरू जी ने मुख्यातिथी जी का स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी।  

Advertisements

इस श्री कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर स्पैशल बच्चों को राधा-कृष्ण जी के वस्त्र-पहनाये गए। इस अवसर डौली चीमा जी ने दहीं-मटकी फोड़ने की रस्म अदा की। तरनजीत सिंह सी.ए. जी ने बच्चों को रिफ्रैशमैंट फ्रूटी, बिस्कुट, टॉफियां वितरित की। मुख्यातिथी डौली चीमा ने श्री कृष्णाजन्माष्टमी की सभी को शुभकामनायें दीं। जो बच्चे राधा-कृष्ण जी के रूप में से थे उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि आशा किरन स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत अच्छे प्रयास कर रहा है। इन स्पैशल को प्लेसमैंट भी किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया कि इसी तरह तरक्की करते रहें व खुश रहें।  

प्रधान तरनजीत सिंह सी.ए. जी ने मुख्यातिथी डौली चीमा जी का धन्यवाद किया। डौली चीमा ने स्कूल को दो सिलैंडर होस्टल के लिए निःशुल्क भेंट किये। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष हरीश ठाकुर जी, हरमेश तलवाड़, राम आसरा, कोर्स कोआर्डिनेटर बरिन्दर कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा, स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।  अंत में मुख्यातिथी को स्मृति चिन्ह स्कूल बच्चों द्वारा बनाई गई पेटिंग भेंट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here