अगर सरकार ध्यान दे तो पंजाब दोबारा सोने की चिडि़या बन सकता है: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेस हाईकमांड ने जगदीश टाईटलर को आजीवन पार्टी सदस्य बनाकर अपने पतन की ओर एक कदम और बढ़ा दिया है। ऐसा कदम उठाकर लोगों के ज़ख्मों को नासूर बनाने का काम किया है। जिस तरह कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने झूठे वायदे करके पंजाब में सत्ता प्राप्त की थी उसी तरह चरणजीत सिंह चन्नी थौक के भाव वायदे करके इतिहास को दोहरा रहे हैं। यह सब कुछ चुनावी स्टंट हो रहा है। चुनाव के बाद वायदों के भरे हुये गुब्बारों की हवा निकल जायेगी और गुब्बारा फिर पहले स्थान पर आ जायेगा। यह विचार जि़ला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने मीटिंग में व्यक्त किये।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि वास्तव में पंजाब मेें जो 5 लाख करोड़ का कर्जा है उसे उतारने की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा उल्टा सत्ता प्राप्त करने के लिए झूठे वायदे किये जा रहे हैं जिससे मुफ्त राशन, मुफ्त की बिजली देकर धीमा ज़हर जनता को दिया जा रहा है जिसके कारण सरकार को सरकारी प्रापर्टी बेचने को मजबूर होना पढ़ रहा है। 5 लाख करोड़ का करोड़ों का व्याज देना पड़ रहा है। अगर सरकार इस ओर ध्यान दे तो पंजाब दोबारा सोने की चिडि़या बन सकता है। बेरोज़गारों को रोज़गार मिल सकता है और सरकारी प्रापर्टियों को बेचने पर रोक लग सकती है। विडम्बना यह रही है कि आज तक सत्ता प्राप्ति के लिए झूठे वायदे तो बहुत हो रहे हैं लेकिन 5 करोड़ का कर्जा उतारने के लिए कुछ नही किया जा रहा जो पंजाब को अस्थिर करने का कारण है। इस अवसर पर बलविन्द्र कुमार, उत्तम सिंह, विद्या भूषण, गुड्डू सिंह आदि हाजि़र थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here