स्कूल के गेट पर खड़े छात्र पर हथियारों से हमला, हालत गंभीर

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अभिषेक कुमार। पंजाब के जालंधर जिले में मुख्यालय के पास ही लाडोवाली रोड पर स्थित स्कूल के गेट पर एक छात्र पर रंजिशन हथियारों से हमला किया गया। 12वीं के छात्र के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पता चला है कि जिस पार्टी ने हमला किया है, वह छात्र के रिश्तेदार हैं और यह हमला किसी खुन्नस में किया गया है।घायल छात्र जसलीन के पिता सतीश ने बताया कि उनका बेटा स्कूल में परीक्षा देने गया था। जैसे ही वह परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकला तो पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने धावा बोल दिया। उसे बुरी तरह से मारपीट कर भाग गए।

Advertisements

सिर पर तेजधार हथियारों से चोटें मारी गईं। यह घटनाक्रम स्कूल में लगे ष्टष्टञ्जङ्क कैमरों में भी कैद हुआ है।छात्र के पिता ने कहा कि जिन लोगों ने हमला किया है, वह उनके रिश्तेदार ही हैं। न जाने उन्होंने क्या खुन्नस निकाली है। इतना जरूर है कि उनके बेटे ने घर पर आकर कुछ दिन पहले बताया था कि उसकी रिश्तेदारों के 11वीं में पढ़ते बच्चे के साथ कहासुनी हुई है, लेकिन उन्होंने बेटे को समझाया था कि स्कूल मे किसी से झगड़ा नहीं करना है।लबच्चों की लड़ाई में मां-बाप दोनों ने आकर उनके बच्चे पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। बच्चे के सिर में चोट लगने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here