सडक़ का दोबारा काम शुरू करवाने का नाटक रचने की बजाए शहर की सडक़ों की दुर्दशा पर ध्यान दें मंत्री जिम्पा: भाजपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में बेशक कांग्रेस की सरकार चली गई है व आम आदमी पार्टी की सरकार आ चुकी है परंतु सडक़ों की दशा में कोई भी बदलाव नहीं आया। शहरों तथा गावों में सडक़ों की निरंतर दुर्दशा बढ़ रही है। जिससे लोगों का आना-जाना दुर्लभ हो रहा है तथा एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ रही हैं। मंत्री जी द्वारा चक्क साधु से चंगरा तक बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्यों की शुरुआत करवाने के लिए रखे गए समागम का प्रैस के माध्यम से प्रचार करने के प्रतिक्रम में भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, विजय पठानिया, मीनू सेठी, अश्विनी गैंद द्वारा जारी प्रैस नोट में कहा गया है कि इसी सडक़ का निर्माण करीब एक साल पहले स्थानीय मंत्री द्वारा एक ऐसे ही कार्यक्रम के माध्यम से किया गया था, जैसे कि गत दिवस जिंपा ने किया है।

Advertisements

जिम्पा तथा पूर्व मंत्री दोनों ने ऐसे ही कार्यक्रमों के जरिए इलाके की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है, क्योंकि यह सडक़ प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अंतर्गत स्थानीय सांसद तथा केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश के प्रयासों से बनाई जा रही है तथा इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा फण्ड भेजे गए हैं। पूर्व तथा वर्तमान दोनों मंत्रियों ने झूठी वाहवाही लूटने के लिए इस सडक़ के शुभारंभ के शिलान्यास तथा कार्यक्रम करवाए हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि केन्द्र की स्कीमों को प्रदेश की कारगुजारी बताकर उसका झूठा श्रेय पंजाब सरकार को देने की बजाए जिम्पा अगर सचमुच लोगों के हितैषी हैं तो वह शहर में दौरा करके तथा ग्रामीण सडक़ों के निरीक्षण करके उन्हें पुन: ठीक करवाने का प्रयास करें ना कि केंद्र की सडक़ों का आधार पर झूठी वहा वाही लूटने की कोशिश करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here