वनपाल अधिकारी ने धरने पर बैठे जंगलात वर्कर यूनियन के साथ की बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जंगलात वर्कर यूनियन व पंजाब सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन का सांझा रोष प्रदर्शन आज आठवें दिन में प्रवेश हो गया। जिसमें पंजाब सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन के प्रदेश प्रधान सतीश राणा और बलवीर सिंह सैनी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर चल रहे तीखे संघर्ष के दौरान वनपाल अधिकारी सतनाम सिंह द्वारा जंगलात वर्कर यूनियन के साथ सतीश राणा जी की उपस्थित में बैठक की गई। जिसमें दो महीने का वेतन फोरी तौर पर लिखती निर्देश दिए है बाकी रुका हुआ वेतन एक सप्ताह के अंदर दी जाएगी।

Advertisements

अगर एक सप्ताह के अंदर वेतन न दिया तो यह संघर्ष दुबारा फिर इस कार्यालय में जारी रहेगा। इसकी जिम्मेवारी वनपाल अधिकारी की होगी। इस प्रदर्शन में पवन कुमार उपप्रधान, रेंज प्रधान सतनाम सिंह, सुरिंदर पाल भटोलिया, संतोख सिंह, गुरबचन सिंह, चरनजीत सिंह चेयरमैन, गुरचरन सिंह और अमित कुमार तथा अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here