‘खेडां वतन पंजाब दियांं’ के अंतर्गत जिले में 1 सितंबर से शुरु होंगे ब्लाक स्तरीय मुकाबले: संदीप हंस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से जिले में 1 सितंबर से ‘खेडां वतन पंजाब दियांं’ खेल मुकाबले शुरु हो रहे हैं और इस संबंध में एस.डी.एम्ज की ओर से अपने-अपने सब-डिविजनों व ब्लाकों में पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इन खेलों को सफलतापूूर्वक करवाने में जिला प्रशासन की ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के अंतर्गत जिले के अलग-अलग ब्लाकों  व जिला स्तर पर खेल मुकाबले होंगे, जिसके बाद प्रदेश स्तरीय मुकाबले करवाए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 1 सितंबर से  7 सितंबर तक ब्लाक स्तरीय व 12 से 22 सितंबर तक जिला स्तरीय मुकाबले करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री पंजाब श्री भगवंत मान की ओर से इन खेल मुकाबलों की रस्मी शुरुआत 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर जालंधर से की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 1 सिंतबर को ब्लाक स्तरीय मुकालबों में ब्लाक गढ़शंकर में मुख्य मेहमान के तौर पर डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा श्री जय कृष्ण रोढ़ी, ब्लाक होशियारपुर-2 में कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिंपा,  ब्लाक टांडा में विधायक उड़मुड़ श्री जसवीर सिंह राजा गिल, ब्लाक मुकेरियां में कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर जिंपा व श्री गुरध्यान सिंह मुल्तानी व ब्लाक तलवाड़ा में विधायक दसूहा एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगे।

Advertisements


डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इन खेल मुकाबलों में अंडर 14, अंडर-17, अंडर-21, के अलावा अलग-अलग आयु वर्ग 21, 40, 41-50 व 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं। जिले के नौजवानों को इन खेल मुकाबलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब में खेल संस्कृति को उत्साहित करने के लिए यह खेल मुकाबले करवाए जा रहे हैं ताकि नौजावान पीढ़ी को नशे जैसी बुराईयों से बचाया जा सके।  श्री संदीप हंस ने बताया कि पहले चरण में 1 सितंबर से 3 सितंबर तक ब्लाक स्तरीय मुकाबले ब्लाक तलवाड़ा में भवनौर व सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलाहड़ , मुकेरियां में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा राम सहाए व आर्मी ग्राउंड मुकेरियां, टांडा में ज्ञानी करतार सिंह मैमोरियल कालेज टांडा, होशियारपुर-2 में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहन व गढ़शंकर में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में खेल मुकाबले करवाए जा रहे हैं। इसके बाद दूसरे चरण में 5 सितंबर से 7 सितंबर तक ब्लाक स्तरीय मुकाबले ब्लाक भूंगा में खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला व खालसा कालेज गढ़दीवाला, हाजीपुर में शहीद खेम सिंह स्टेडियम सिंघोवाल व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लडक़े हाजीपुर, दसूहा में आर्मी ग्राउंड दसूहा, होशियारपुर-1 में आउटडोर स्टेडियम होशियारपुर और माहिलपुर में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लडक़े माहिलपुर व श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में करवाए जाएंगे। इन दोनों चरणों मेेंं एथलैटिक्स, खो-खो, रस्सा कस्सी, कबड्डी, वालीबाल व फुटबाल के मुकाबले होंगे। इसके बाद 12 से 22 सितंबर तक जिला स्तरीय मुकाबलों का आयोजन व बाद प्रदेश स्तरीय मुकाबले होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here