संकल्प शुद्ध हो तो मानव किसी क्रिया में नहीं फंसता: स्वामी जितेन्द्र मोहन

shiv katha photo
-शिव मंदिर न्यू माडल टाउन में शिव महापुराण कथा आयोजित-
होशियारपुर, 3 सितंबर: शिव मंदिर न्यू माडल टाउन में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री श्री 1008 स्वामी श्री जितेन्द्र मोहन जी महाराज सूरजपुर वालों ने श्रद्धालुओं को शिव महापुराण की कक्षा श्रवण करवाई। करीब दो सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम में स्वामी जी ने श्रद्धालुओं को बताया कि जीवन में सच्चा संकल्प होना बेहद जरूरी है। संकल्प दो प्रकार का होता है शुद्ध संकल्प और अशुद्ध संकल्प। शुद्ध संकल्प जो हमें संसार की किसी भी क्रिया में नहीं फंसाता, अशुद्ध संकल्प हमें संसार तक सीमित रखता है। इसलिए जीवन में शुद्ध संकल्प होना अति जरूरी है। स्वामी जी ने कहा कि अगर संकल्प करेंगे तो हमारे बच्चे गलत राह हीं पकड़ेंगे। स्वामी जी ने कहा कि हमें अपना आहार, व्यवहार और विचार शुद्ध रखने चाहिए ताकि हमारी भावी पीढ़ी पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमें पहले खुद को शुद्ध बनाना होगा इसके उपरांत ही हम अपनी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से ओरप्रोत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि गाय के शुद्ध दूध का सेवन करने से शुद्ध शक्ति बनती है और संतान भी उत्तम होती है। इसलिए गौसेवा का संकल्प लेना चाहिए। स्वामी जी ने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रभु चरणों से जोड़ा और गौमाता की सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया। इस मौके पर वार्ड पार्षद कमलजीत कम्मा ने विशेष तौर से पहुंच कर स्वामी जी, आयोजकों एवं श्रद्धालुओं को कथा के आयोजन की बधाई दी। कथा के विश्राम उपरांत हवन यज्ञ एवं भंडारा आयोजन किया गया। इस अवसर पर रघुनाथ गुप्ता, सुमित्रा वालिया, ज्ञान चंद कटारिया, सतनाम, नरेश वालिया, सुखदेव, ओम प्रकाश, देवराज चौहान, राम स्वरूप, सुभाष गंभीरगुरपाल शर्मा, देवराज कटारिया, रमेश चंद कटारिया, हरमेश कुमार, पिरथी चंद, रमेश गंभीर, दर्शन कुमार शर्मा, राज कुमार, पवन अरोड़ा, अशोक कुमार, नरेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं आयोजक मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here