परिषद में शामिल होने वाले नए सदस्यों का लैपन पिन लगाकर स्वागत किया

parishad
होशियारपुर, 3 सितंबर: भारत विकास परिषद की तरफ से प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवक संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में नए सदस्यों को लैपल पिन लगाने हेतु एक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत बंदे मात्रम व संरक्षक भूपिंदर सिंह पाहवा द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस दौरान संस्था में शामिल हुए नए सदस्यों मनोज भल्ला, मास्टर गुरप्रीत सिंह व गुरदीप सचदेवा को लैपल पिन लगाकर परिषद परिवार में स्वागत किया गया। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा ने परिषद के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि परिषद एक ऐसी संस्था है जो समाज में नैतिक, सामाजिक, संस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समाज सेवा के कार्यों में लगी हुई है। संगठन की स्थापना 10 जून 1963 को वरिष्ठ समाज सेवक डा. सूरज प्रकाश ने दिल्ली में की थी। संस्था की आज 1700 शाखाएं हैं व लगभग 1 लाख 5 हजार सदस्य देश विदेश में निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य में लगे हुए हैं। अरोड़ा ने कहा कि परिषद का उद्देश्य समाज सेवा के कार्यों के साथ-साथ बच्चों को भारतीय संस्कृति के साथ जोडऩा एवं समाज में सेवा व समर्पण भाव पैदा करना है। इस मौके पर संरक्षक भूपिंदर सिंह पाहवा ने कहा कि नए सदस्यों के शामिल होने से परिषद और भी दृढ़ता से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि परिषद की कार्यप्रणाली को देखते हुए और लोग भी इससे जुड़ रहे हैं। सचिव जगमीत सिंह सेठी ने परिषद द्वारा पिछले समय में किए प्रकल्पों की जानकारी दी व बताया कि पिछले वर्ष लगभग 50 प्रकल्पों का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। जिसमें स्वस्थ्य, शिक्षा, सामाजिक उन्नति, कन्या भ्रूण हत्या, नशा उनमूलन, पौधारोपण, रक्तदान शिविर, राशन वितरण व जरूरतमंदों की सहायता करना शामिल रहा। सेठी ने बताया कि भविष्य में भी सेवा कार्य जारी रखे जाएंगे। इस मौके पर तिलक राज शर्मा, अतुल शर्मा, एच.के. नकड़ा, रिक्की, रविंदर मोदगिल व समाज सेवक श्याम नरूला भी उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here