गरीबों के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं करेगी आम आदमी पार्टी : एडवोकेट नवीन जैरथ

20150818_134441-1
होशियारपुर, 18 अगस्त : गांव गोदां की दलित महिला राम कुमारी व उनके पती सुरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी मुकेरियां के वरिष्ठ नेता ठाकुर दयाल सिंह व पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एडवोकेट नवीन जैरथ से मिलकर उनके परिवार व कुछ अन्य परिवारों के खिलाफ गांव के ही कुछ राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोगों द्वारा की जा रही धककेशाही से अवगत कराया । उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने जहां उनके घर को लगने वाले रास्ते को रोक रखा है वहीं उन्होंने उनके व आसपास के घरों के पानी की निकासी को बंद कर दिया है । उन्होंने बताया कि इस मामले को पहले से ही वह उप मण्डल मैजिसट्रेट मुकेरियां के समक्ष रखा है जिसमें तिथी 24/7/2015 के आदेशानुसार माननीय मैजिसट्रेट ने  बलाक विकास व पंचायत अफसर को तुरंत गली व पानी के निकास की बहाली करने के लिये कहा है लेकिन दूसरे पक्ष के पंजाब की सत्ताधारी पार्टी से घनिष्ठ संबंध होने के कारण आज तक कोई कार्रवाही नहीं हो सकी । गंदे पानी का कोई निकास न होने के कारण पूरे मोहल्ले का महांमारी की चपेट में आना तय है ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एडवोकेट जैरथ, ठाकुर दयाल सिंह, अमरीक सिंह, नंबरदार अश्विनी कुमार, नंबरदार जसपाल सिंह ने पीडित परिवार के साथ जिलाधीश आनंदिता मित्रा से भेंट कर उन्हें सारे मामले से अवगत कराया । जिलाधीश ने भी मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उप मण्डल मैजिसट्रेट को उनके 24/7/2015 के आदेश की तुरंत पालना के लिये कहा । एडवोकेट जैरथ ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर किसी गरीब या दलित परिवार के साथ किसी तरह की भी धककेशाही बर्दाश्त नहीं करेगी व उन्हें विश्वास है कि अधिकारी, जिलाधीश के आदेशों की तुरंत पालना करते हुए गरीब परिवारों को इंसाफ देंगे ।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here