प्रदेश स्तरीय योग मुकाबलों में होशियारपुर का झंडा बुलंद करने वाले प्रतिभागियों को तीक्षण सूद ने किया सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। 2 दिन पहले लुधियाना में हुए प्रदेश स्तरीय योग मुकाबलों में इस बार होशियारपुर का बोलबाला रहा। करीब 25 प्रतिभागियों में से पांच ने स्वर्ण पदक कुल 17 पांच ने रजत पदक और 7 कांस्य पदक अर्जित किए जो इस प्रकार हैं स्वर्ण पदक में गुरनूर राणा (8-10)एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवल,अमित कुमार ( 12-14) एस.डी सिटी पब्लिक स्कूल आदमवाल, अरमान (14-16) दून पब्लिक स्कूल होशियारपुर, रागनी (8-10)एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोव,राजप्रीत कौर (12-14) योग सेवा आश्रम नारयण नगर, रजत पदक जतिन (8-10)एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवल,दिव्यांश(10-12) एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवल,गुरमन(16-18) गोवटेरनमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़, चेतन (21-25) डी.ए.वी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर, श्रिष्टि कुमारी (12-14) एस.डी सिटी पब्लिक स्कूल आदमवाल, कांस्य पदक दिनकर शर्मा (8–10) दून पब्लिक स्कूल होशियारपुर, खुशदीप (14-16) गवर्नमेंट हाई स्कूल आदमवाल, हिमानी (8-10) सेंट फरीद पब्लिक हाई स्कूल होशियारपुर,भावना (10-12) गवर्नमेंट एलीमेंट्री स्कूल बजवाड़ा, हीना (14-16)एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवल,क्रांति (16-18)एमबीबीजीआरजीसी पब्लिक स्कूल मनसोवल, शिखा (45) योग सेवा आश्रम नाराणय नगर।

Advertisements

आज जिला योग एसोसिएशन द्वारा रखे गए विशेष कार्यक्रम में पदक विजेता बच्चों को जिला योग एसोसिएशन होशियारपुर के प्रधान तथा ऑल इंडिया योग फेडरेशन के प्रधान तीक्ष्ण सूद ने सम्मानित किया। विजेता खिलाडिय़ों को पदक के साथ पुष्प माला डालकर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। श्री सूद ने कहा कि जिला योग एसोसिएशन बच्चों के अच्छे भविष्य व स्वास्थ्य के लिए योग के माध्यम से प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय मुकाबलों में होशियारपुर के झंडे गाड़े हैं, अवश्य ही बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित हुई राष्ट्रीय महिला नेत्री तथा भाजपा महिला मोर्चा प्रभारी उपदेश अंदोत्रा ने बच्चों को बधाई दी तथा कहा कि हम सबको योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, जिला महामंत्री मीनू सेठी, राकेश सूद,अर्चना जैन, यशपाल शर्मा, रामदेव यादव, अश्वनी गैंद, जिंदु सैनी, सुरिंदर पाल भट्टी, अंकित, जसवीर सिंह पप्पी, योग गुरु अनीता जायसवाल आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here