सितंबर माह हार्ट डे के रूप में मनाएगा आईवी अस्पताल, कार्डियक पैकेज पर दी जाएगी छूट: प्रवीन गुप्ता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आईवी अस्पताल में 29 सितंबर को आने वाले वल्र्ड हार्ट डे के उपलक्ष्य में प्रैस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें आईवी ग्रुप के सी.ई.ओ प्रवीण गुप्ता, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित हांडा, फैसिलिटी डायरेक्टर विशाल भल्ला ने सामूहिक रूप से प्रैस को संबोधित किया । इस मौके पर आईवी ग्रुप के सी.ई.ओ प्रवीन गुप्ता ने कहा की वल्र्ड हार्ट डे को देखते हुए आईवी हस्पताल होशियारपुर पूरे महीने हार्ट से संबंधित रोगियों को बड़ा तोहफ़ा देने जा रही है । पूरे सितम्बर महीने में कार्डियक पैकेज की कीमत पंद्रह सौ रूपए होगी जिसकी बाजार में कीमत नौ से दस हज़ार रुपए है । इस कार्डियक पैकेज का लाभ युवा व बुजुर्ग महिला पुरुष उठा सकते हैं । इस पैकेज में सी.बी.सी टेस्ट, सीरम क्रिएटिन, ग्लूकोज फास्टिंग, इको, चेस्ट एक्सरे, ई.सी.जी, यूरीन रूटीन, टी.एम.टी की जांच व हृदय रोग विषेषज्ञ और डायटिसियन और लाइफ स्टाइल के साथ सलाह मशवरा कंसल्टेंसी साथ में मिलेगी। इस मौके पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित हांडा ने बोलते हुए कहा की हृदय रोग से संबंधित किसी भी समस्या का उपचार घर पर नहीं करना चाहिए और किसी भी देशी जुगाड़ से समय नहीं खराब करना चाहिए क्योंकी इस प्रकार के उपायों से खतरा अधिक बढ़ जाता है।

Advertisements

उन्होंने कहा की मरीज़ को समय रहते डॉक्टर से संपर्क करके अपनी जांच करवानी चाहिए। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा की तंबाकू का सेवन, शराब का सेवन और खऱाब दिनचर्या के साथ साथ मानसिक तनाव भी हार्ट अटैक का प्रमुख कारण बनता है । उन्होंने कहा की हृदय को स्वस्थ रखने के लिऐ कम से कम आधा घंटा जरूर सैर करना चाहिए और तली हुई और फ़ास्ट फ़ूड भोजन से परहेज करना चाहिए उन्होंने अपने संबोधन के दौरान लोगो को जिंदादिली के साथ जिंदगी जीने की अपील करते हुए शायराना अंदाज में कहा की अगर हमने दिल खोला होता यारों के साथ तो आज ना खोलना पड़ता औजारों के साथ। इस मौके पर फैसिलिटी डायरेक्टर विशाल भल्ला ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए उन्हे सदा सहयोग का वादा किया और उन्होंने शहर निवासियों को अपील करते हुए कहा की कार्डियक पैकेज का अधिक से अधिक लाभ उठाए और इस मौके का फ़ायदा ले ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here