डॉ. इन्दरबीर निज्जर ने सफ़ाई सेवकों और सीवरमैन यूनियनों को उनकी जायज माँगों के हल का दिया भरोसा

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि राज्य के सफ़ाई सेवकों और सीवरमैनों की जायज माँगों को मुख्यमंत्री के साथ विचारा जायेगा और इन समस्याओं का उपयुक्त हल निकाला जायेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य निवासियों की जायज माँगों की पूर्ति के लिए वचनबद्ध है। इसी वचनबद्धता के अंतर्गत आज स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने डिप्टी कमिश्नर अमृतसर हरप्रीत सिंह सूदन और नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज की मौजूदगी में सफ़ाई सेवकों और सीवरमैनों की यूनियनों के साथ उनकी जायज माँगों के हल के लिए मीटिंग की।

Advertisements

मीटिंग के दौरान यूनियनों की तरफ से रखी गई प्रमुख माँगों में पंजाब के समूह सफ़ाई सेवकों और सीवरमैनों को उम्र सीमा में छूट देकर रेगुलर करना, समूह सफ़ाई सेवकों और सीवरमैनों को आउटसोर्सिंग की बजाय रेगुलर आधार पर भर्ती करना, सीवरमैनों का वेतन स्केल तकनीकी पोस्ट के बराबर करना क्योंकि सीवरमैनों का काम तकनीकी किस्म का है, शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने माँग की कि जिन सफ़ाई सेवकों और सीवरमैनों की सेवा के दौरान मौत हो जाती है उनके वारिसों को बिना किसी शर्त के तरस के आधार पर नियुक्ति दी जाये। इसके इलावा यूनियनों की तरफ से सफ़ाई सेवकों और सीवरमैनों के सेहत बीमे की माँग भी उठाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here