रोटरी मिड टाऊन द्वारा मनाया गया शिक्षक दिवस

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन क्लब प्रधान प्रवीण पब्बी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सरकारी कॉलेज होशियारपुर से रिटायर्ड प्रोफेसर कश्मीर सिंह, परविंदर कौर अध्यापक सरकारी स.स.स्कूल नसराला, वीना रानी अध्यापक सरकारी प्राथमिक स्कूल प्रेमगढ़, रमा भंडारी अध्यापक सरकारी हाई स्कूल माहिलपुर, अशोक कुमार अध्यापक सरकारी स.स. स्कूल भागोवाल, जसमिंदर कौर अध्यापक माउंट कार्मल स्कूल कक्कों को क्लब प्रधान व इस समारोह में शामिल मुख्य मेहमान डा. देशवीर शर्मा, रिटायर्ड प्रिंसीपल सरकारी कॉलेज होशियारपुर ने सम्मानित किया।  

Advertisements

मंच का संचालन रोटेरियन इंद्रप्रीत सचदेवा ने किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन गोपाल वासुदेवा ने आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। अपने भाषण में मुख्य मेहमान डा. देशवीर शर्मा ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान प्राप्त नहीं होता। गुरु का मतलब अन्धेरे में रोशनी भरने बाला होता है। उन्होने कहा कि मैं आज भी अपने गुरुओं जिनकी वजह से मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूँ को हमेशा याद करता हूँ । आज के अध्यापक हमारे राष्ट्र के निर्माता हैं। अन्त में क्लब प्रधान प्रवीण पब्बी द्वारा आये सभी अध्यापकों व मुख्य मेहमान का आभार प्रकट किया। उन्होने कहा कि हमारा क्लब हर साल 5 सितंबर को ’नेशन बिल्डर’ के रुप में मनाता है व अध्यापकों को सम्मानित करता है। इस अवसर पर सचिव मनोज ओहरी, डी.पी.कथूरिया, सतीश गुप्ता, एल.एन.वर्मा, प्रवीण पलियाल, अशोक शर्मा, ए.एस.अरनेजा, राजेश गुप्ता, संजीव ओहरी, रोहित चोपड़ा, अवतार सिंह, जोगिंद्र सिंह व जतिंद्र कुमार आदि सदस्य शामिल थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here