सभ्य समाज निर्माण के लिए साक्षरता जरूरी: रोहिणी गौतम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के दिशा निर्देश अनुसार प्रोजैक्ट डायरेक्टर विपन कुमार वर्मा की अगवाई में आज विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। इस मौके पर जरूरतमंद बच्चों को विभिन्न जगहों पर कॉपी, पैंसिल आदि पढ़ाई का सामान बांटा गया और साथ में खाने पीने की वस्तुएं बांटी गईं। इस मौके पर प्रोजैक्ट मैनेजर रोहिणी गौतम द्वारा बताया गया कि आज के समय में व्यक्ति की प्राथमिक आवश्यकताएं रोटी, कपड़ा, और मकान से अधिक महत्वपूर्ण शिक्षा को माना जाता है। इसलिए साक्षरता दिवस मनाने का लक्ष्य उन बच्चों को शिक्षा के साथ जोडऩा है जो अब तक इससे वंचित है। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज निर्माण के लिए साक्षरता जरूरी है।

Advertisements

रोहिणी गौतम ने बताया कि होशियारपुर के साथ-साथ हिमालयन फाउंडेशन द्वारा तलवाड़ा और हिमालयन फाउंडेशन पट्टी में भी शिक्षा की वस्तुओं का वितरण किया गया है। इस मौके पर प्रोजेक्ट डायरैक्टर विपन कुमार वर्मा ने कहा कि वह आगे भी ऐसे ही बच्चों की मदद करते रहेंगे जो पढऩे में रुचि रखते है। इस मौके पर हमारी संस्था के काउंसलर बलजीत सिंह, नर्स किरण, अकाउंटेंट पारुल गुप्ता तथा आउटरीच वर्कर डिंपल कुमार, सुनील कुमार और अमनदीप कौर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here